मतदान के बाद शनिवार को शाम छह बजे से मुंडेरा मंडी समिति धूमनगंज में ईवीएम जमा कराई जाएंगी। इसे देखते हुए मंडी समिति के पास समस्त प्रकार के रोडवेज बस/इलेक्ट्राॅनिक बस/ सिटी बस एवं भारी वाहन/पासधारक वाहन/ हल्के वाहन / समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन इत्यादि का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
मतदान के बाद मुंडेरा मंडी में ईवीएम जमा कराए जाने के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए धूमनगंज में दोपहर बाद डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत कानपुर से आने और जाने वाले वाहन कोखराज बाईपास होकर आवागमन करेंगे। इनमें रोडवेज बसें भी शामिल हैं।
मतदान के बाद शनिवार को शाम छह बजे से मुंडेरा मंडी समिति धूमनगंज में ईवीएम जमा कराई जाएंगी। इसे देखते हुए मंडी समिति के पास समस्त प्रकार के रोडवेज बस/इलेक्ट्राॅनिक बस/ सिटी बस एवं भारी वाहन/पासधारक वाहन/ हल्के वाहन / समस्त प्रकार के चार पहिया वाहन इत्यादि का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन दोपहर तीन बजे से ईवीएम जमा कराए जाने तक किया जाएगा। यह डायवर्जन निम्न प्रकार से है।
1- शहर की ओर से मंडी समिति मुंडेरा बाजार व कानपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को हाईकोर्ट पानी टंकी चौराहा से डायवर्ट कर जोगीवीर, लूकरगंज, चकिया, राजरूपपुर, झलवा, कटहुला मोड़ से एयरपोर्ट होते हुए थाना पिपरी के सामने से होते हुए पुरामुफ्ती से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
2-फतेहपुर एवं कानपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें, इलेक्ट्राॅनिक बसें सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टेशन से लोकसेवा आयोग चौराहा, फाफामऊ, नबाबगंज बाईपास से कोखराज होकर जाएंगी ।
3-कानपुर, फतेहपुर से प्रयागराज शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का डायवर्जन कोखराज से होगा, जो कोखराज से नबाबगंज बाईपास, फाफामऊ होकर शहर आएंगे।
4-डीजल, पेट्रोल, गैस टैकरों व नो इन्ट्री पासधारक समस्त प्रकार के वाहनों/ट्रको का आवागमन दोपहर तीन बजे से ईवीएम जमा होने तक शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। डीजल, पेट्रोल, गैस टैकरों का आवागमन इंडिय ऑयल प्लांट झलवा, कटहुला मोड से एयरपोर्ट होते हुए थाना पिपरी के सामने से होकर कराया जाएगा ।
Courtsyamarujala.com