प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक, संजय गौतम और मण्डल टिकिट निरीक्षक/रेड, दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य विभाग की टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ प्रयागराज जंक्शन और यहाँ से गुजरने वाली 15 गाड़ियों की सघन जांच की । इस अभियान में 39 वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने 13 सुरक्षा बल कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य किया।
इस अभियान में कुल 717 यात्रियों को प्रभारित कर 4,62,540रुपये वसूल किए गए। इनमें से 268 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा में 2,42,530/- रूपए, 443 यात्रियो को अनियमित यात्रा में 2,19,410/- रूपए, गंदगी फैलाने वाले 01 यात्रियों को प्रभारित कर 500/- रूपए एवं धूम्रपान करने वाले 01 यात्रियों को प्रभारित कर 100/- रूपए वसूल किए गए ।
यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएँ, कूड़ा कूड़ेदान में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करें |
Anveshi India Bureau