प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार प्रयागराज मंडल के अंतर्गत चलने वाली सभी गाड़ियों में यात्रियों को स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं के त्वरित प्राथमिक उपचार हेतु गाड़ियों में कार्यरत कंडेक्टरों के लिए कुल 342 प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध करा दिये गए हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, हिमांशु शुक्ला ने कहा है कि गाड़ियों में यात्रा के दौरान यात्रियों का स्वास्थ्य अचानक ख़राब होने पर मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा प्राथमिक उपचार किट से तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जा सकेगा और गाड़ी अगले स्टेशन पर पहुँचने पर रेलवे डॉक्टर से उपचार मिल सकेगा ।
प्रयागराज मंडल में संचालित होने वाली गाड़ियों के लिए प्रयागराज जंक्शन पर 102, प्रयागराज छिवकी पर 65, कानपुर सेन्ट्रल पर 100 तथा टूंडला जंक्शन पर 75 प्राथमिक उपचार किटें उपलब्ध करा दी गयी हैं । इन प्राथमिक उपचार किट में बुखार, पेट दर्द, गैस, उल्टी , दस्त इत्यादि से सम्बंधित दवाओं को सम्मिलित किया गया है ।
Anveshi India Bureau