Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज मण्डल कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी...

प्रयागराज मण्डल कार्यालय में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती मनायी गयी

प्रयागराज मण्डल कार्यालय के ‘संकल्प’ सभागार में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती मनायी गयी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय ने की। इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह, अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इन्फ्रा, नवीन प्रकाश सहित सभी विभागों के शाखाधिकारी भी उपस्थित थे।

अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन, अजय कुमार राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार थे, उन्होने समाज में समानता और सामाजिक न्याय और महलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। आज भारत दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है इसमें भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, संजय सिंह ने कार्यक्रम में बोलते हुये कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में अस्पृश्यता और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। हम सब उनके बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र को आगे ले जाएंगे।

इस कार्यक्रम में एससी एसटी एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी, रामशंकर सहित सरमित, कुमारी प्रियंका सिंह और मनीष राम भी अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी, आदेश मिश्र ने किया । इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments