प्रयागराज मण्डल के राजभाषा कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक चुनार में सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय में सहायक मंडल इंजीनियर, अभिषेक सिंह तोमर की अध्यरक्षता में संपन्नर हुयी । प्रयागराज मण्डल के राजभाषा राजभाषा विभाग से आमंत्रित वरिष्ठ अनुवादक श्री आशुतोष तिवारी इस बैठक में उपस्थित थे।
सहायक मंडल इंजीनियर, अभिषेक सिंह तोमर ने बैठक में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की राजभाषा नीतियों का अनुपालन कराना हमारा संवैधानिक दायित्वी है। यद्यपि हमारे कार्यालय एवं स्टेशनों में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग हो रहा है फिर भी सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्योंह को पूरी तरह से हासिल करने के लिए हमें और प्रयास करने की आवश्यसकता है। राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी कागजात हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप में जारी किए जाने अनिवार्य हैं। आप सभी अपने-अपने कार्यालयों / स्टेशनों में राजभाषा नीति का समुचित अनुपालन सुनिश्चि त कराएं ताकि हमारा कार्यालय राजभाषा हिंदी के प्रयोग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सके। उन्होंकने समिति को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप सभी अपना कार्य हिंदी में करेंगे तो आपके अधीन कार्यरत कर्मचारी इससे प्रोत्सासहित होंगे और राजभाषा हिंदी के प्रयोग में अवश्य वृद्धि होगी।
बैठक के प्रारंभ में समिति परिक्षेत्र में हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के संबंध में किए गए कार्यों पर चर्चा हुई। इस दौरान मंडल कार्यालय, राजभाषा विभाग, प्रयागराज से आमंत्रित वरिष्ठ अनुवादक आशुतोष तिवारी ने रेलवे बोर्ड द्वारा चलायी जा रही रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना, प्रेमचंद एवं मैथिलीशरण गुप्त पुरस्कार योजना एवं लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार योजनाओं के बारे में अवगत कराया । इच्छुक अधिकारी/कर्मचारी अपने आवेदन मंडल कार्यालय के माध्यम से रेलवे बोर्ड भिजवा सकते हैं और प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंपने कहा कि प्रयागराज मंडल पर राजभाषा हिंदी के प्रयोग में निरंतर वृद्धि हो रही है ।
इस बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने शाखाओं में राजभाषा हिंदी की प्रगति के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग हेतु कई सुझाव भी दिए।
Anveshi India Bureau