प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक, हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, दिनेश कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, अनिल कुमार एवं मण्डल टिकिट निरीक्षक/रेड, दिवाकर शुक्ला ने वाणिज्य विभाग की टीम एवं रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के साथ प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, सूबेदारगंज, मानिकपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टूंडला अलीगढ़ स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया और 88 गाड़ियों की सघन जांच की । इसके साथ ही मण्डल के अन्य स्टेशनों पर भी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया । इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित टिकट, धूम्रपान और गंदगी फैलाने वाले यात्रीओन को प्रभारित किया गया ।
इस अभियान में कुल 4817 यात्रियों को प्रभारित कर एक दिन में 37 लाख रूपए जुर्माना वसूल किया गया । वित्तीय वर्ष 2024-25 में टिकट चेकिंग से अर्जित किया गया यह सर्वाधिक राजस्व है ।
उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी रेल यात्रियों से अपील करता है कि असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें |
Anveshi India Bureau