शंभूनाथ इंस्टीट्यूशन में जनरेटिव ए.आई कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें बी.टेक व एम.बी.ए के 200 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया, इस कार्यक्रम में फ़ॉर्चुएंसर्स के फाउंडर संकल्प तिवारी व टीम ने जनरेटिव ए.आई से जुड़ी जानकारी सभी छात्रों को दी,छात्रों को स्टार्टअप के सपने को साकार करने में,ए.आई टूल के महत्व को बताया,इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार एवं सचिव डॉ. कौशल कुमार तिवारी ने छात्रों को उत्साह वर्धन किया । डॉ. मलय तिवारी (निदेशक एसआईएम व समन्वयक), प्रो. जेपी मिश्रा (डीन ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट), प्रो० पंकज तिवारी (हेड सीआरसी), (बी. टेक सी.एस. ई हेड) डॉ.रोहित बक्शी ,विपीन शुक्ला ,प्रतीक कुमार सिंह, आदि उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau