Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज में सनसनीखेज वारदात : करेली में घर के भीतर महिला की...

प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात : करेली में घर के भीतर महिला की हत्या, 20 लाख रुपये की लूट

घर में अकेली महिला की हत्या कर बदमाश 15 लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये कीमत के गहने लूट ले गए। मुहल्ले में घूम-घूमकर चंदा मांगने वाले दो युवकों पर शक की सुई जा रही है। दोनों युवक घटना के बाद से ही लापता हैं।

करेली थाना क्षेत्र के भावापुर मोहल्ले में रविवार रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहां महिला की हत्या कर बदमाश 15 लाख नकद और पांच लाख के गहने लूट ले गए। घटना के समय महिला घर में अकेली थी। शाम को बेटे के घर वापस आने के बाद घटना की जानकारी हुई। मुहल्ले में दो दिन से घूम-घूमकर चंदा मांगने वाले दो युवक शक के दायरे में हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्यारों का सुराग नहीं लग सका है।

मनीराम पाल मूल रूप से कानपुर के बिल्हौर के रहने वाले हैं। वह हाईकोर्ट के पास फोटोस्टेट की दुकान चलाते हैं और परिवार के साथ करेली के नयापुरवा मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। घर में पत्नी सुभद्रा (54) के अलावा बड़ा बेटा योगेश है. बहू 15 दिन पहले मायके चली गई थी, जबकि छोटा बेटा इन दिनों गांव में ही है। सचिन भावापुर चौराहे पर स्टेशनरी की दुकान चलाता है।

Sensational incident in Prayagraj: Woman murdered inside the house in Kareli, loot of Rs 20 lakh
सचिन ने बताया कि रोज की तरह सुबह साढ़े नौ बजे पिता दुकान चले गए। 12.30 बजे वह भी दुकान चला गया। इस दौरान मां घर पर अकेली थी. शाम छह बजे वापस आया तो मेन गेट बंद तो था लेकिन भीतर से कुंडी नहीं लगी थी। वह जैसे ही अंदर गया उसकी चीख निकल गई। मां बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और फिर जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गई।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन की। डीसीपी नगर दीपक भूकर, एसीपी बैरहना पुष्कर वर्मा भी पहुंचे। परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। सचिन के अनुसार घर से 15 लाख रुपये और उसकी पत्नी के गहने जो करीब पांच लाख के थे गायब हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sensational incident in Prayagraj: Woman murdered inside the house in Kareli, loot of Rs 20 lakh
सुबह दिया था चंदा, दोपहर में घूमते दिखे थे दोनों संदिग्ध

मृतका के पति मनीराम ने पुलिस को बताया कि दो युवक पिछले तीन दिन से मुहल्ले में घूम-घूमकर चंदा मांग रहे थे। वह श्रावण मास में पूजा कराने की बात कहकर चंदा मांग रहे थे। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे वह फिर मुहल्ले में आ गए थे। उनका दरवाजा भी उन लोगों ने खटखटाया था, जिस पर उन्होंने 51 रुपये चंदा भी दिया। इसके बाद वह दुकान चले गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गली के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पता चला है कि दोपहर में फिर यही दोनों युवक मृतका के घर के आसपास घूमते देखे गए। उन्हें ही मुख्य संदिग्ध मानकर खोजबीन की जा रही है।

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना के संबंध में डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि मृतका के सिर पर चोट के निशान हैं। भारी चीज से वारकर हत्या की आशंका है। घर से कुछ गहने गायब होने की बात परिजनों ने बताई है। नकदी की लूट की जानकारी नहीं दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। जांच पड़ताल की जा रही है।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments