करेली स्थित लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। यह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां पर दोपहर से ही शिकायत मिल रही थी कि पुलिस के द्वारा यहां मुसलमानों को वोट देने से रोका जा रहा है। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के पिता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह इसकी शिकायत करने के लिए करेली मतदान केंद्र पर पहुंच गए।
मुसलमानों को वोट देने से रोकने की शिकायत करने पहुंचे पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके बाद बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता करेली थाने पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे।
करेली स्थित लेखपाल प्रशिक्षण विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। यह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां पर दोपहर से ही शिकायत मिल रही थी कि पुलिस के द्वारा यहां मुसलमानों को वोट देने से रोका जा रहा है। जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह के पिता पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह इसकी शिकायत करने के लिए करेली मतदान केंद्र पर पहुंच गए। यहां पर उनकी पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोक हो गई। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर थाने चली गई। रेवती रमण को हिरासत में लेने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के लोग थाने पहुंच गए।
Courtsyamarujala.com