फूलपुर ब्लॉक में पांच ऐसी सड़कों का पता चला है जिनकी लंबाई आगणन के मुकाबले मौके पर कम पाई गई। इतना ही नहीं मोटाई यानी क्रस्ट भी कम है। इन सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की बात कही जा रही है।
पीडब्ल्यूडी की सड़कों के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। मानक के विपरीत आधी-अधूरी सड़कें बनाकर करोड़ों रुपये का भुगतान करा लिया गया है। जांच में आगणन के मुकाबले इन सड़कों की लंबाई कम पाई गई है। इस मामले में कई सहायक अभियंताओं के साथ ही अवर अभियंताओं पर गाज गिर सकती है। अब अफसर जांच रिपोर्ट दबाने के साथ ही इस मामले की लीपापोती में जुट गए हैं।
फूलपुर ब्लॉक में पांच ऐसी सड़कों का पता चला है जिनकी लंबाई आगणन के मुकाबले मौके पर कम पाई गई। इतना ही नहीं मोटाई यानी क्रस्ट भी कम है। इन सड़कों के निर्माण में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की बात कही जा रही है। फूलपुर-मुबारकपुर-सैफखानपुर मार्ग पर पेंटेड रोड की लंबाई आगणन के अनुसार 5100 मीटर है, लेकिन मौके पर 2126 मीटर लंबाई कम पाई गई। इसी तरह चार सौ मीटर सीसी रोड कागज पर बनी है, लेकिन यह भी 81 मीटर कम है।
फूलपुर ब्लॉक में ही आगरापट्टी-मुबारकपुर मार्ग के किमी पांच से मैलहन हरिजन बस्ती तक पेंटेड रोड 1150 मीटर स्वीकृत है, लेकिन इसकी भी लंबाई 45 मीटर कम मिली है। मौके पर 1105 मीटर ही सड़क निर्माण पाया गया। इस सड़क पर सहायक अभियंता धनीराम और अवर अभियंता श्रीराम सिंह ने काम कराया है। जेई राम सिंह हाल में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जबकि धनीराम कुंभ मेला में तैनात हैं।
इसी क्रम में प्रयागराज गोरखपुर मार्ग पर 40 किमी के बाद आगरापट्टी मुसहर बस्ती एवं ब्राह्मण बस्ती होते हुए चौहान बस्ती संपर्क मार्ग पर पेंटेड रोड 2680 मीटर आगणन में दर्ज है, लेकिन मौके पर लंबाई 1215 मीटर कम पाई गई। इसी पर 320 मीटर सड़क निर्माण आगणन में स्वीकृत है, लेकिन मौके पर काम नहीं कराया गया है। इस सड़क को बनाए बिना ही भुगतान करा लिया गया है।
इस पर सहायक अभियंता धनीराम और जेई श्रीराम सिंह रहे हैं। इसी तरह वरना लतीफपुर मार्ग के तीन किमी से आगे यादव बस्ती-मुस्लिम बस्ती संपर्क मार्ग पर पेंटेड रोड 1300 मीटर आगणन के सापेक्ष 50 मीटर कम मिला। जबकि सीसी रोड 1200 मीटर के सापेक्ष 291 मीटर कम है। इस मार्ग पर भी क्रस्ट में व्यापक अनियमितता पकड़ी गई है।
इसके अलावा मुबारकपुर कुसेहटा मार्ग के किमी एक से आगे बिंदा होते हुए पहसी सरोज बस्ती संपर्क मार्ग के 2200 मीटर स्वीकृत आगणन में सड़क की लंबाई 16 मीटर कम पाई गई। जबकि, सीसी रोड 800 मीटर के सापेक्ष 194 मीटर कम मिली है। इस सड़क पर सहायक अभियंता जेपी सोनकर रहे हैं। इन सड़कों का सत्यापन शासन स्तर पर की गई शिकायत के बाद कराया गया है। अब अफसर रिपोर्ट को दबाने और गड़बड़ी पर लीपापोती में जुटे हुए हैं।
इस तरह की जांच रिपोर्ट अभी मेरे सामने नहीं आई है। अगर आगणन के विपरीत मौके पर सड़कों की लंबाई कम पाई गई है और क्रस्ट भी मानक के विपरीत पड़ा है तो यह मामला गंभीर है। इसे देखा जाएगा। – विजय कन्नौजिया, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी
Courtsyamarujala.com