इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2026 के माध्यम से ही होंगे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2026 के माध्यम से ही होंगे। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के लिए भी लागू होगी।
सीयूईटी यूजी-2026 के लिए पंजीकरण तीन जनवरी से 30 जनवरी तक होंगे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन में सुधार के लिए दो से चार फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी। परीक्षा 11 मई से 31 मई 2026 के बीच कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में संभावित है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय विकल्प में ‘यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद’ का चयन करना होगा।
कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। सभी स्नातक पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय होंगे।
जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर के अनुसार जो विद्यार्थी वर्ष 2026 में कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या उत्तीर्ण कर चुके हैं और इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं, उनके लिए सीयूईटी-यूजी-2026 में पंजीकरण अनिवार्य होगा।
कंप्यूटर आधारित होगी प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी (यूजी) की प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथियां भी जारी कर दी गईं हैं। इस वर्ष प्रवेश परीक्षाएं 11 से 31 मई के बीच एनटीए की ओर से निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में करवाई जाएंगी। उम्मीदवार भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम पांच विषयों का चयन कर सकता है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए भाषा विषय के रूप में हिंदी या अंग्रेजी और सामान्य योग्यता परीक्षा को अनिवार्य किया गया है। प्रवेश परीक्षा के बाद भाषा विषय (हिंदी या अग्रेंजी), सामान्य योग्यता परीक्षा और केवल डोमेन विषय के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट तैयार करके प्रवेश दिया जाएगा।
प्रत्येक प्रश्नपत्र में होंगे 50 अनिवार्य प्रश्न
प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक प्रश्नपत्र में 50 अनिवार्य प्रश्न होंगे जिनके लिए समय सीमा एक घंटा निर्धारित है। सही उत्तर पर पांच अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सीयूईटी स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी और इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर पर काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। स्नातक स्तर पर किसी अन्य माध्यम से प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Courtsyamarujala.com



