आसवा उर्फ हाजीगंज गांव के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार पटेल 45 वर्ष पुत्र रामकुमार बीते कई वर्षों से गांव के बाहर सोरांव- शांति पुरम मार्ग किनारे अपने खेत की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे। कि शुक्रवार शाम को भोजन करने के बाद शैलेंद्र कुमार अपने मकान के बरामदे में सो रहा था।
सोरांव थाना क्षेत्र के आसवा उर्फ हाजीगंज गांव में घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे 45 वर्षीय व्यक्ति को शुक्रवार व शनिवार बीच रात तकरीबन एक बजे के करीब हमलावरों ने फायर कर दिया। जिससे गोली सो रहे व्यक्ति के कमर व पेट के बीच जा लगी। गोली लगने से चीख पुकार सुन परिजन जब तक मौके पर पहुंचते कि हमलावर भाग चुके थे।
आसवा उर्फ हाजीगंज गांव के रहने वाले शैलेन्द्र कुमार पटेल (45) पुत्र रामकुमार बीते कई वर्षों से गांव के बाहर सोरांव- शांतिपुरम मार्ग किनारे अपने खेत की जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे। शुक्रवार शाम को भोजन करने के बाद शैलेंद्र कुमार अपने मकान के बरामदे में सो रहा था। देर रात तकरीबन एक बजे हमलावर पहुंचे और शैलेंद्र के ऊपर फायर झोंक दिया। जिससे गोली शैलेंद्र पटेल के कमर के ऊपर जा लगी। वह लहूलुहान हो गया और चीखने चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुन परिजन जब तक मौके पर पहुंचने की हमलावर फरार हो चुके थे।