Monday, September 16, 2024
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj Flood : प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर, करेली के कई मोहल्ले...

Prayagraj Flood : प्रयागराज में गंगा-यमुना उफान पर, करेली के कई मोहल्ले जलमग्न, राहत और बचाव में जुटी फोर्स

प्रयागराज में गंगा और यमुना उफान पर हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में हो रही भारी के चलते जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। माता टीला बांध से गंगा में करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाे का असर भी गंगा में दिख रहा है। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया है। इसके बाद बाढ़ का पानी और शहर के निचले इलाके में प्रवेश करने लगा है। तराई इलाकों में मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।

गंगापार और यमुनापार के इलाकों में बाढ़ का भारी असर देखने को मिल रहा है। बदरा सोनौटी समेत कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। करेली इलाके में ससुरखदेरी नदी का पानी भर गया है। कई मोहल्ले पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गए हैं। बाढ़ की भयावहता बढ़ती ही जा रही है।

Prayagraj Flood: Ganga-Yamuna in spate in Prayagraj, water entered many villages, forces engaged in relief and
Prayagraj Flood: Ganga-Yamuna in spate in Prayagraj, water entered many villages, forces engaged in relief and

 

झूंसी इलाके के बदरा सोनौटी सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोगों को घर तक पहुंचने के लिए घुटने तक पानी से गुजरना पड़ रहा है।
Prayagraj Flood: Ganga-Yamuna in spate in Prayagraj, water entered many villages, forces engaged in relief and

 

दशाश्वमेध घाट पर सड़क पर आया पानी

दशाश्वमेध गंगा घाट पर बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है। काशी विश्वनाथ समेत अन्य मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए कांवड़िए इसी घाट पर जल उठाते हैं। यहां पर बाढ़ के चलते सड़कें लबालब हो गई हैं। दुकानदार अपना सामान समेटकर दूर चले गए हैं।

Prayagraj Flood: Ganga-Yamuna in spate in Prayagraj, water entered many villages, forces engaged in relief and

 

करेली के कई मोहल्ले जलमग्न

बाढ़ के चलते करेली इलाके के कई मोहल्ले जलमग्न हो गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। घरों में पानी भर जाने के कारण लोग घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं। करेली में ससुरखदेरी नदी में उफान के चलते बाढ़ आया है।

करेली में नई आबादी के इर्दगिर्द बने आवासीय इलाकों में इस बार जलभराव अधिक हो रहा है। इसका कारण ये है की कुछ जगहों पर पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा बड़े नाले को पाट कर वहां प्लाटिंग कर दी गई है। गुर्गे अभी जेल में हैं और कुछ फरार हैं। गुर्गों की कारस्तानी का खामियाजा यहां के स्थानीय लोगों को भुगतान पड़ रहा है।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments