महाकुंभ मेला-2025 के सकुशल संपन्न कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण में शनिवार को बैठक हुई। इसमें तमाम आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
महाकुंभ मेला-2025 के सकुशल संपन्न कराने और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही यातायात की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण में शनिवार को बैठक हुई। इसमें तमाम आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सुरक्षा प्लान, यातायात प्लान, पुलिस प्रबंधन प्लान एवं लॉजिस्टिक आवश्यकताओं की मांग के संबंध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।
बैठक के बाद एसएसपी कुंभ मेला कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक एवं भ्रमण में अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेला, पुलिस उपायुक्त नगर / यमुनानगर / गंगानगर / यातायात व अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Courtsy amarujala.com