Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomePrayagrajPrayagraj : दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में रही मारामारी, प्रयागराज एक्सप्रेस के...

Prayagraj : दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में रही मारामारी, प्रयागराज एक्सप्रेस के तत्काल में नो रूम

होली के बाद आए पहले रविवार को काम पर वापस लौटने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन ओर बस स्टेशन पर खूब भीड़ उमड़ी। रविवार को प्रयागराज से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस रही। तमाम ट्रेनों में यात्रियों को खड़े होने तक की भी जगह नहीं मिली। दिल्ली रूट की स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही। इस रूट की अधिकांश ट्रेनों में जहां एक ओर लंबी प्रतीक्षा सूची रही तो वहीं दूसरी ओर कई ट्रेनों में नो रूम भी रहा।

बताया जा रहा है कि अभी अगले कई दिन यात्रियों की राह आसान नहीं है। रविवार को दिल्ली रूट की तरफ जाने वाली अधिकांश ट्रेनों खूब भीड़ गई। इस सीजन में यह पहला ऐसा मौका रहा जब प्रयागराज एक्सप्रेस के स्लीपर एवं थर्ड एसी के तत्काल कोटे में नो रूम हो गया। इसके सामान्य कोटे में स्लीपर में प्रतीक्षा सूची 248, एसी थ्री में 114 एवं एसी टू में प्रतीक्षा सूची 93 रही।

 

There was a fight in the trains going to Delhi, no room in Tatkal of Prayagraj Express

प्रयागराज एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार होने के लिए शाम को ही लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई। उधर रविवार दोपहर बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस जब पहुंची तो उसमें चढ़ने के लिए लोग भागने लगे। जनरल कोच में घुसने के लिए मारामारी मच गई। यही स्थिति नेता जी एक्सप्रेस की भी रही। इसके थर्ड एसी में एक सीट पर चार से पांच यात्री सफर करते दिखे। गैलरी में भी यात्री जहां तहां बैठे दिखाई दिए। सीमांचल, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का भी यही हाल रहा। इन ट्रेनों की इमरजेंसी खिड़की से भी अंदर दाखिल होने का प्रयास तमाम यात्रियों ने किया।

वहीं दूसरी ओर प्रयागराज छिवकी में मुंबई और दक्षिण भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में खूब भीड़ गई। मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस, मुंबई मेल, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के साथ जंक्शन से रवाना हुई काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस रहीं। काशी एक्सप्रेस से मुंबई जा रहे अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे राजेश केसरवानी ने बताया कि शनिवार सुबह ही उन्होंने तत्काल कोटे से टिकट बुक कराया। कहा कि जंक्शन पर वह सुबह इसके लिए पांच बजे ही पहुंच गए थे। इसी तरह नौचंदी एक्सप्रेस से मेरठ जा रहे शांतनु ने बताया कि उन्होंने दो माह पूर्व ही अपना टिकट बुक करवाया था। स्टेशन आकर देख रहा हूं कि कंफर्म टिकट से ज्यादा प्रतीक्षा सूची वाले यात्री हैं।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments