Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshUP: पाकिस्तानी एजेंट से रोज 50 से अधिक चैट करता था रविंद्र,...

UP: पाकिस्तानी एजेंट से रोज 50 से अधिक चैट करता था रविंद्र, ऐसे नेहा के संपर्क में आया; कई चौंकाने वाले खुलासे

फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी का चार्जमैन पाकिस्तानी एजेंट से रोज 50 से अधिक चैट करता था। फेसबुक पर फोटो देखकर रविंद्र कुमार निशाने पर आया था। एटीएस सोशल मीडिया एकाउंट खंगाल रही है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट से फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्टरी का चार्जमैन रविंद्र कुमार यूं ही संपर्क में नहीं आया। एक गलती से वह जाल में फंस गया। एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि उन्होंने फेसबुक पर फैक्टरी में खिंची फोटो को शेयर किया था।

इस फोटो से ही वह निशाने पर आ गया। एजेंट चार्जमैन से व्हाट्सएप पर हर दिन चैट करती थी। 50 से अधिक मैसेज करती थी। वॉयस और वीडियो कॉल पर भी जानकारी हासिल कर रही थी।

बुंदू कटरा निवासी रविंद्र कुमार से फेसबुक पर पाकिस्तानी एजेंट कथित नेहा शर्मा ने जून 2024 में संपर्क किया था। रविंद्र कुमार ने फेसबुक पर अपने फोटो शेयर किए थे। युवती ने बातचीत के दौरान सबसे पहले इन फोटो की जानकारी ही रविंद्र कुमार से ली थी।

 

 

ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news

खुद को भी इसरो से जुड़ा बताया था। उन्होंने रविंद्र कुमार से आर्डनेंस फैक्टरी से जुड़ी जानकारी लेना शुरू कर दिया। इसके बावजूद वह युवती के इरादों को नहीं समझ पाए। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि रविंद्र कुमार को युवती व्हाट्सएप पर 50 से अधिक मैसेज करती थी। इनका जवाब भी रविंद्र दे रहे थे। बाद में हर दिन वीडियो और वॉयस कॉल भी होने लगे। युवती की फ्रेंड लिस्ट में कई भारतीय लोग भी शामिल थे। इस कारण ही रविंद्र ने विश्वास कर लिया।
ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news
फैक्टरी से भी जुटा रहे जानकारी 
फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित आर्डनेंस फैक्टरी में गगनयान, ड्रोन, थल और वायु सेना के प्रोजेक्ट से संबंधित कई उपकरण तैयार किए जाते हैं। आईएसआई एजेंट इन्हीं सब की जानकारी चार्जमैन से ले रही थी। कई दस्तावेज ऐसे थे, जो चार्जमैन के पास नहीं होने चाहिए थे। यह कहां से आए थे? चार्जमैन को कौन उपलब्ध करा रहा था? यह पता किया जा रहा है।

ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news
खातों में कहीं रकम तो नहीं आई 
एटीएस यह भी पता कर रही है कि चार्जमैन के बैंक खातों में कहीं बाहर से रकम तो नहीं आई है। फिलहाल उसके रहन सहन में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मगर, आशंका है कि उन्होंने रकम को कहीं निवेश किया हो। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मोबाइल को कब्जे में लेने के साथ ही खातों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news

 

खंगाल रहे नेहा शर्मा की फ्रेंड लिस्ट 
आईएसआई के एजेंट हैंडलर युवती अपनी आईडी ऐसे नामों से बनाती हैं, जिनसे लोग उन्हें भारतीय समझें। चार्जमैन को जाल में फंसाने के लिए भी नेहा शर्मा नाम से आईडी को बनाया था। आईडी में कई फ्रेंड भारतीय थे। फोटो भी थे, जिनसे नहीं लग सकता था कि कोई और है। एटीएस भी अब नेहा शर्मा की फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों का डाटा तैयार कर रही है।
ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news
सख्ती से ओईएफ कर्मचारियों में दहशत
एटीएस (आतंकवादी निरोधी दस्ता) की ओर से हजरतपुर ऑर्डनेंस फैक्टरी के कर्मचारी की गिरफ्तारी होने पर कर्मचारियों में दहशत है। चार दिन छुट्टी के बाद सोमवार को ओईएफ खुलेगी। कर्मचारी होने वाली सख्ती और पूछताछ के बारे में आशंकित हैं। ऑर्डनेंस फैक्टरी हजरतपुर में चार्जमैन बुंदू कटरा निवासी रविंद्र कुमार को एटीएस ने 13 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसने मोबाइल के माध्यम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी की एजेंट को संवेदनशील व गोपनीय जानकारियां भेजी थीं।
ISI Agents Ordnance factory Chargeman used to have more than 50 chats with Pakistani agent every day Agra news
आरोपी पाकिस्तानी एजेंट के जाल में फंसकर उसे सभी जानकारियां दे रहा था। कर्मचारी आशंकित हैं कि सोमवार को जब वे ड्यूटी पर पहुंचेंगे तो उनके लिए नए क्या आदेश होंगे। कर्मचारी अपना मोबाइल पास रख पाएंगे या नहीं। रोक लग सकती है। अन्य बदलाव भी हो सकते हैं। एक कर्मचारी के वजह से सभी कर्मचारियों को शक की नजर से देखा जाएगा।
Courtsy amarujala.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments