मौसम विभाग की ओर से रविवार को तेज बारिश का एलर्ट जारी किया गया था। सुबह से इसी तरह का मौसम भी बना रहा। बीच-बीच में धूप भी निकल जा रही थी लेकिन दिन में करीब एक बजे बारिश शुरू हुई तो रुक-रुक देर रात तक होती रही। शाम को छह बजे बारिश शुरू हो गई जो करीब एक घंटे तक होती रही।
लगातार बारिश और रिमझिम फुहारों के चलते मौसम सुहावना हो गया है। सावन का महीन शुरू होने के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। रिमझिम फुहारों के बीच-बीच में तेज बारिश भी हुई। इससे मौसम सुहाना रहा लेकिन कई जगहों पर सड़कों पर किनारे जलभराव हो जाने से शहरी परेशान भी हुए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग की ओर से रविवार को तेज बारिश का एलर्ट जारी किया गया था। सुबह से इसी तरह का मौसम भी बना रहा। बीच-बीच में धूप भी निकल जा रही थी लेकिन दिन में करीब एक बजे बारिश शुरू हुई तो रुक-रुक देर रात तक होती रही। शाम को छह बजे बारिश शुरू हो गई जो करीब एक घंटे तक होती रही।
कई बार तेज बारिश भी हुई। इससे जार्जटाउन, चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने समेत कई स्थानों पर सड़कों पर किनारे पानी लग गया। इससे आवागमन प्रभावित हुआ। जहां सड़कों का चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का काम चल रहा है वहां लोगों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। कीचड़ एवं गड्ढों की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रही। अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं। बुधवार को एक बार फिर बहुत तेज बारिश के आसार हैं।
स्वरूपरानी अस्पताल समेत कई स्थानों पर गिरे पेड़