प्रयागराज। मंफोर्डगंज स्थित प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट एंड गाइड मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में बेसिक कोर्स सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के चौथे दिन प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं को स्काउट एंड गाइड के पाठ्यक्रम की बारीकियां को शिविर को संचालन करने के लिए आए सोनभद्र जनपद से सैयद अनवर हुसैन स्काउट प्रशिक्षक,विजेंद्र कुमार विश्वकर्मा जौनपुर, नितेश प्रजापति प्रतापगढ़, प्रतिमा सिंह व भानुमति रायबरेली के प्रशिक्षक ने अपने व्याख्यान और प्रयोगात्मक ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए 24 स्काउट सेक्सन व 23 गाइड सेक्सन के शिक्षक और शिक्षिकाओ को प्राथमिक सहायता,आपात स्थिति में घायल की कैसे मदद करें, किसी जानवर या कीटाणु, सांप ,कुत्ता बंदर के काटने पर पहली सहायता कैसे करे व घायल मरीज़ को डॉक्टर हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर अथवा हाथो से सीट बनाकर पहली सहायता कैसे करें उसके बारे में बारीकियां से बताया। डॉक्टर्स के पास ले जाना, हार्ट अटैक के वख्त पी सी आर की प्रक्रिया,क्रत्रिम सांस देना, किसी व्यक्ति को डूबने से कैसे बचाया जाये, विभिन्न प्रकार की पट्टी जैसे सर की पट्टी, हाथ की पट्टी, पैर की पट्टी, कुहनी की पट्टी आदि मेडिकल बॉक्स में रखी जाने वाली मेडिकल सामग्रियों तथा दुर्घटना हो जाने पर, बुखार या अन्य प्रकार की बीमारियों के हो जाने पर प्राथमिक उपचार के तरीके बताये। वहीं शिविर में स्काउट एंड गाइड सेक्सन ग्रुप की ज्योति मिश्रा ने कैंम्प फायर कार्यक्रम में अपने लोकगीत व संगीत के द्वारा वहां मौजूद लोगों को मंद मुक्त कर दिया।शिविर को मुख्य रूप से गति प्रदान करने के लिए सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट प्रयागराज मंडल कमलेश द्विवेदी द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस सात दिवसीय आवासीय शिविर में मुख्य रूप से एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज के इरशाद अहमद,ज्योति मिश्रा,आराधना, स्वान्त रंजन त्रिपाठी,रानी दुबे, आकांक्षा चौहान, संदीपा सिंह, पूनम देवी,नरेंद्र सिंह,अविनाश मिश्रा, संतोष कुमार गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, विनीता राय, सीमा भरती, राशि शर्मा आदि उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau