प्रयागराज । डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ ने बी.टेक अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस की छात्रा प्रगति श्रीवास्तव ने 8.79 सी.जी.पी.ए हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
सभी ब्रांचों में 8 सी.जी.पी.ए से अधिक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विवरण इस प्रकार है
कंप्यूटर साइंस में प्रगति श्रीवास्तव 8.79, सक्षम श्रीवास्तव 8.67 , आयुष मौर्य 8.63, सिविल इंजीनियरिंग से रिया सिंह 8.4, मोहम्मद जुबेर 8.16, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से अश्विन पांडे 8.75. आस्था शुक्ला 8.38, मैकेनिकल इंजीनियरिंग से अजय कुमार पांडे 8.39, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से अभय वर्मा 8.4 6, भास्कर श्रीवास्तव 8.32 एवं रोनित कुमार 8.19 है ।
संस्था के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार, सचिव कौशल कुमार , समन्वयक डॉ मलय तिवारी, निदेशक डॉ अंशुमान श्रीवास्तव एवं सभी फैकल्टी ने इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Anveshi India Bureau