द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच की जिम्मेदारी आगे नहीं संभालने का निर्णय लिया था जिसके बाद से गंभीर इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। गंभीर ने इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मेंटर रहते खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गौतम गंभीर का भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर हैं जहां उसने हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में तीन मैचों की टी20 सीरीज जीती थी। वहीं, रोहित शर्मा के नेतृत्व में वनडे सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मैच रविवार को खेला जाना है। गंभीर राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के कोच बने हैं। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत के बाद समाप्त हो गया था।
द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद मुख्य कोच की जिम्मेदारी आगे नहीं संभालने का निर्णय लिया था जिसके बाद से गंभीर इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। गंभीर ने इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को मेंटर रहते खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जोगिंदर शर्मा का मानना है कि गंभीर शायद लंबे समय तक कोच नहीं रह पाएंगे। मालूम हो कि जोगिंदर और गंभीर 2007 टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे और दोनों साथ खेल चुके हैं।