Tuesday, October 15, 2024
spot_img
HomePrayagrajराजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज।स्वीप के अंतर्गत जनपद प्रयागराज तहसील बारा के राजा कमलाकर इंटर कॉलेज शंकरगढ़ में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने अपने विचार रखे और मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए लोकतंत्र के महत्व को भी रेखांकित किया।उन्होंने कहा कि वोट देना देश के हर नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसी से एक निष्पक्ष,स्वतंत्र सरकार का निर्माण किया जा सकता है।विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राम बोध खरवार ने 18 वर्ष से अधिक छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह 25 मई के दिन घर से अवश्य निकलें और वोट करें, और अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे। विद्यालय की क्रीडा प्राध्यापक अरविंद कुमार गौतम ने विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से हाथ ऊँचा कराकर पूछा कि कितने लोग इस वर्ष मतदान करेंगे? इसपर लगभग 40 % छात्रों ने ने हाथ ऊंचा किया और यह प्रतिबद्धता दिखाई कि वह इस वर्ष वोट ज़रूर डालेंगे और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ बृजेश यादव ने छात्रों से आह्वान किया किया कि मतदान करना यह बताता है कि हम एक सजग व जागरूक नागरिक हैं। इसलिए हम एक सजग नागरिक होने का परिचय दें और वोट अवश्य करें।

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनय प्रताप सिंह ने सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर प्रवक्ता हरीकृष्ण जी,अजय कुमार, ओम प्रकाश,पन्ने लाल, अजय प्रताप सिंह, सुरेन्द्र, योगेंद्र पाण्डेय, राम सिंह, शिवाकांत पाल,रणवीर सिंह, राजेश मिश्रा, राकेश कुमार, सुनील कुमार सिंह,समीर,पवन इत्यादि के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments