प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के नेतृत्व में रामनवमी एवं दुर्गाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया l
विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने अपनी धर्मपत्नी सीता पाण्डेय के साथ मां दुर्गा जी एवं भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके विधिवत पूजन अर्चन करने के पश्चात विद्यालय की नन्ही मुन्नी देवी स्वरूपा नौ कन्याओं का पूजन अर्चन करते हुए सभी का पांव धुलाकर चुनरी पहनाई और माला पहनाकर तिलक लगाया उसके बाद दही जलेबी खिला करके सभी को उपहार एवं दक्षिणा प्रदान करके उन्होंने एवं समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया l
उसके बाद विद्यालय की छात्राओं यशी तिवारी, आराधना मिश्रा, कीर्ति सिंह एवं पल्लवी पाण्डेय ने संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में श्री रामचंद्र जी एवं देवी जी के भजनों को सुनाकर भक्ति रस का वातावरण बना दिया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भी सुर में सुर मिलाया, सभी भजनों में विद्यालय के छात्र उमंग गुप्ता ने तबले पर बहुत ही सुंदर संगत करके वाहवाही लूटी l
इस अवसर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने कहा कि रामनवमी का पर्व सनातन धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है और इस दिन का भगवान राम के भक्तों को वर्ष भर इंतजार रहता है रामनवमी तिथि को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है जो जगत के पालनहार भगवान विष्णु के सातवें अवतार थे, जिनका जन्म अयोध्या नगरी में हुआ था इस त्यौहार को श्री राम के भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है l रामनवमी और महानवमी दोनों ही हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण त्यौहार हैं, लेकिन इनकी तिथि, महत्व, पूजा, और उत्सव में अंतर होता है. रामनवमी भगवान राम के जन्म का उत्सव है, जबकि महानवमी देवी दुर्गा की जीत का प्रतीक है. कार्यक्रम का कुशल संचालन अपनी विशिष्ट शैली के माध्यम से आचार्य सत्य प्रकाश पाण्डेय ने किया l
Anveshi India Bureau