प्रयागराज। उत्थान शंभूनाथ इंस्टीट्यूट में एसीसी सीमेंट द्वारा आयोजित कैंपस ड्राइव में बी.टेक सिविल इंजिनियरिंग से ओम पांडेय, विवेक कुमार, प्रांजल कोटार्य, रघुवेंद्र वर्मा, अभिनव राज, रंजीत कुमार और मोहम्मद ज़ुबैर का चयन 3.12 लाख के पैकेज पर कस्टमर सपोर्ट एक्सक्यूटिव पद के लिए हुआ। कंपनी से आए रीजनल हेड नितिन जैन को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार एवं सचिव कौशल कुमार तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई दी। डॉ. मलय तिवारी (निदेशक एसआईएम व समन्वयक), डॉ.अंशुमान श्रीवास्तव (निदेशक एसआईईटी) , प्रो. जेपी मिश्रा (डीन ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट), प्रो० पंकज तिवारी (हेड सीआरसी), डॉ.पवन कुमार (सिविल हेड),सौरभ त्रिपाठी (असिस्टेंट प्रो. सिविल), ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉ. नितिन द्विवेदी ,प्रतीक कुमार सिंह, कुमकुम शुक्ला,सूचि श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |
Anveshi India Bureau