घर के अंदर मृत मिले महिला सिपाही और पुरुष कांस्टेबल के मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिपाही का शव फंदे से लटका मिला जबकि महिला सिपाही बिस्तर पर मृत पड़ी मिली। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों के बीच करीबी रिश्ते थे।
शाहगंज के मिन्हाजपुर में शहर में ही तैनात महिला व पुरुष सिपाही मृत पड़े मिले। सिपाही राजेश वैष्णव (27) फंदे से लटका मिला तो महिला कांस्टेबल प्रिया देवी (25) का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। दरवाजा भीतर से बंद था। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद घटना खुदकुशी या हत्या के बाद आत्महत्या की होने की आशंका है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 2019 बैच का आरक्षी राजेश पुत्र गिरधारी लाल मूल रूप से मथुरा के धनिपुरा, थाना भगोरी का रहने वाला था और पिछले दो साल से एसीपी कोतवाली कार्यालय में तैनात था।
उधर, 2020 बैच की प्रिया पुत्री अनूप कुमार तिवारी दारागंज स्थित संगम पर्यटन थाने में तैनात थीं और मूल रूप से कानपुर के नौबस्ता में भहरिया चौराहे के पास की रहने वाली थीं। राजेश शाहगंज थाने की बैरक में रहते थे। प्रिया थाने से करीब 500 मीटर दूर स्थित मिन्हाजपुर में अधिवक्ता ताहा अहमद के मकान में किराये पर रहतीं थीं। वह पहले एसीपी कोतवाली कार्यालय में तैनात रह चुकी थी और उसकी राजेश से अच्छी जान पहचान थी।