प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” का कार्यक्रम रोटरी क्लब ऑफ़ प्रयागराज प्लैटिनम एवं रोटरी प्रयागराज तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बड़े ही धूमधाम से शिक्षकों के सम्मान एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ l
विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में रोटरी क्लब प्रयागराज प्लैटिनम की ओर से रोटेरियन चेयरमैन प्रमोद कुमार बंसल, क्लब एडवाइजर पीयूष रंजन अग्रवाल, चार्टर्ड प्रेसिडेंट रितेश सिंह, क्लब सेक्रेटरी सुमित अग्रवाल, रोटेरियन प्रणय मित्तल, रोटेरियन जया मित्तल एवं रोटेरियन गौरव वीरेंद्र अग्रवाल ने विद्यालय के समस्त शिक्षा एवं शिक्षिकाओं को उपहार एवं पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया l
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रोटरी प्रयागराज की ओर से अध्यक्ष रोटेरियन रवि केसरवानी, सचिव रोटेरियन ममता गुप्ता,
कोषाधक्ष रोटेरियन गौरेश आहूजा, उप मंडलाध्यक्ष रोटेरियन सौरभ पुरी, रोटेरियन अमित सचदेवा , रोटेरियन अमित जायसवाल, पूर्व मंडलाधक्ष रोटेरियन अनिल अग्रवाल, रोटेरियन संजय लाल , रोटेरियन कविता अग्रवाल , रोटेरियन अजय सिन्हा , रोटेरियन अर्चना सिन्हा , रोटेरियन संजीव गोयल एवं रोटेरियन प्रदीप मिश्रा ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, संगीत में मनोज गुप्ता ,फिजिक्स में शिव नारायण सिंह, केमिस्ट्री में सचिन सिंह परिहार, बायोलॉजी मे वकील प्रसाद, अंग्रेजी मे कामाख्या प्रसाद दुबे, हिंदी मे दिनेश कुमार शुक्ला, सोशल साइंस मे सुनील कुमार गुप्ता, संस्कृत मे वाचस्पति चौबे, गणित मे रमेश चंद्र मिश्र, कंप्यूटर मे प्रभात शर्मा, आर्ट मे शशि कपूर गुप्त, स्पोर्ट्स मे विमल चंद्र दुबे ,कॉमर्स में जटाशंकर तिवारी तथा नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा में सत्य प्रकाश पाण्डेय सहित 15 शिक्षकों को प्रमाण पत्र, पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया l इसी कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं अनुष्का पाण्डेय, यशी तिवारी एवं उमंग गुप्ता को भी रोटरी इलाहाबाद ने उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया l कार्यक्रम के तीसरे चरण में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम, पेन एवं समस्त शिक्षकों को कुर्ता- पजामा तथा शिक्षिकाओं को साड़ी देकर सम्मानित किया l उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का उत्सव है, बल्कि यह शिक्षकों की लगन और कड़ी मेहनत का सम्मान भी करता है। जहाँ छात्रों को अपनी कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर मिलता है, वहीं शिक्षकों को आत्मचिंतन करने और छात्रों के लिए एक स्वस्थ और प्रेरक वातावरण बनाने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के छात्र-छात्राओं ने आज के दिन शिक्षण का कार्य किया l आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने तथा अतिथियों का परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया l
Anveshi India Bureau