*सीबीएसई प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024*
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने प्री सुब्रतो कप U15 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 में कांस्य पदक अपने नाम किया I
आज विष्णु भगवान की पूरी टीम आंबेडकर नगर -प्रयागराज एक्सप्रेस से अपने गृहनगर आये I प्रयागराज स्टेशन पर सभी खिलाड़ियों एवं मुख्य प्रशिक्षक इंद्रनील घोष का जोरदार स्वागत किया गया I सभी खिलाड़ियों को माला पहनाया गया एवं टीका लगाया गया, मिठाई खिलाकर उनके अभिभावकों एवं अकादमी के सीनियर खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया एवं शुभकामनाये दी I
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने प्रतिभाग किया I नॉक आउट आधार पर खेले गए इस प्रतियोगिता में विष्णु भगवान की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में बेहतरीन टीम गेम दिखाते हुए तीसरे स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता I
इस उपलब्धि पर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल झलवा के निदेशक अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ0 शैलेश वर्मा, डॉ सर्वेश गुप्ता ने समस्त टीम को शुभकामनाये दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की I
कांस्य पदक विजेता विष्णु भगवान टीम इस प्रकार है :
निशांत मिश्रा (गोलकीपर), आदित्य उपाध्याय, प्रखर त्रिपाठी, कुमार अंश, आदित्य सिंह, रौनक, रुद्रांश (कप्तान), अभय, सक्ष्म, शीवांस, शौर्य, वीर, उत्कर्ष, अक्षत, कार्तिक, अयान I
Anveshi India Bureau