Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeEntertainmentSana Makbul: रणवीर शौरी के साथ काम करने को लेकर बोली सना...

Sana Makbul: रणवीर शौरी के साथ काम करने को लेकर बोली सना मकबूल, वह मेरे पसंदीदा नहीं हो सकते…

इस बार ‘बिग बॉस’ ओटीटी का तीसरा सीजन काफी चर्चा में रहा। टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल सना मकबूल इस बार की विजेता रहीं। इस पूरे सीजन के दौरान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रतिभागियों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। इस बार के फाइनलिस्ट सना और रणवीर शौरी के बीच भी पूरे शो में काफी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। हालांकि, अब दोनों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है

Bigg Boss OTT 3 winner Sana Makbul recently open up about working with Shekhar Home actor Ranvir Shorey
इस बार की विजेता सना मकबूल और रणवीर शौरी की नोकझोंक काफी वायरल हुई थी। इस पूरे सीजन दोनों की एक दूसरे से तालमेल नहीं जमी। बिग बॉस के घर में सना मकबूल ने साफ कहा था कि वह भविष्य में रणवीर के साथ कभी काम नहीं करना चाहेंगी। हालांकि, अब उन्होंने कहा कि वह पेशेवर कारणों से बीती बातों को भूल कर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।
Bigg Boss OTT 3 winner Sana Makbul recently open up about working with Shekhar Home actor Ranvir Shorey
रणवीर ने सना को जीत का हकदार नहीं बताया था। सना उनसे शो में काफी आहत भी नजर आई थीं। इस निराशा में उन्होंने कहा था कि वह कभी रणवीर के साथ काम नहीं करना चाहेंगी। अभिनेत्री ने कहा,”वह कभी मेरे पसंदीदा नहीं हो सकते हैं, या कई चीजों में मैं उन्हें पसंद नही कर सकती, लेकिन काम के मामले में, मैं कहूंगी कि यह एक छोटी दुनिया है। हम निश्चित रूप से किसी दिन एक-दूसरे से टकराएंगे।”

Bigg Boss OTT 3 winner Sana Makbul recently open up about working with Shekhar Home actor Ranvir Shorey

अभिनेत्री का मानना है कि निजी जिंदगी में किसी पर गुस्सा हो या उससे समस्या हो, तो उसका असर पेशेवर जिंदगी पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा,”कल, अगर मैं कोई ऐसा शो कर रही हूं, जिसका वो भी हिस्सा हैं या वह कोई ऐसा शो कर रहे हैं, जिसमें मुझे भी काम करना है, तो मैं पेशेवर तरीके से मिलजुल कर ही काम करूंगी, लेकिन मैं उनके बारे में ऐसा नहीं कह सकती।”

Bigg Boss OTT 3 winner Sana Makbul recently open up about working with Shekhar Home actor Ranvir Shorey
अभिनेत्री ने उनके साथ अपनी अनबन की शुरुआत पर कहा कि शुरू में दोनों के बीच चीजें सामान्य थीं। वह उनके साथ अच्छे से पेश आते थे, लेकिन बाद में दोंनों के रिश्ते एक बुरे होते चले गए। अभिनेत्री ने कहा, मैं साई से झगड़े के बाद उनके पास गई थी। उन्होंने बहुत अच्छा समाधान दिया था। उन्होंने कहा था कि हमें इसके साथ ही रहना होगा।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments