इस बार ‘बिग बॉस’ ओटीटी का तीसरा सीजन काफी चर्चा में रहा। टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल सना मकबूल इस बार की विजेता रहीं। इस पूरे सीजन के दौरान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के प्रतिभागियों के बीच प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। इस बार के फाइनलिस्ट सना और रणवीर शौरी के बीच भी पूरे शो में काफी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिली। हालांकि, अब दोनों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है
अभिनेत्री का मानना है कि निजी जिंदगी में किसी पर गुस्सा हो या उससे समस्या हो, तो उसका असर पेशेवर जिंदगी पर नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा,”कल, अगर मैं कोई ऐसा शो कर रही हूं, जिसका वो भी हिस्सा हैं या वह कोई ऐसा शो कर रहे हैं, जिसमें मुझे भी काम करना है, तो मैं पेशेवर तरीके से मिलजुल कर ही काम करूंगी, लेकिन मैं उनके बारे में ऐसा नहीं कह सकती।”