कहते हैं कि किसी पर जब प्यार का सुरूर चढ़ता है, तो उसे किसी भी बात का ख्याल नहीं रहता। ऐसा ही कुछ ‘स्त्री 2’ के अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी पत्नी पत्रलेखा के प्यार में किया है। राजकुमार राव ने साल 2010 में आई फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ से डेब्यू किया और यह वही साल था जब वह पत्रलेखा के साथ रिलेशनशिप में आए।
लेकिन क्या आप जानते हैं की पत्रलेखा के प्यार में राजकुमार राव ने क्या किया था? हाल ही में राज शमनी के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेता ने खुलासा किया कि ‘बरेली की बर्फी’ की शूटिंग के दौरान उन्हें आधे दिन का ब्रेक मिला था। अभिनेता ने सोचा कि क्यों न अपनी प्रेमिका को सरप्राइज दिया जाए? उन्होंने लखनऊ से दिल्ली, फिर दिल्ली से गुवाहाटी और फिर शिलांग पहुंचकर पत्रलेखा से मुलाकात की।
राजकुमार राव ने आगे कहा, ‘मैंने कहा, मैं यह मौका लूंगा। मैंने अपना काम शाम चार बजे खत्म किया और अगले दिन कॉल का समय दोपहर दो बजे था, इसलिए मैंने कहा कि मैं अभी चलता हूं। मैं किसी तरह वहां पहुंचा और उसके साथ एक घंटा बिताया। वह बिल्कुल हैरान थीं, ‘तुम लखनऊ से शिलांग सिर्फ एक घंटे के लिए आए हो?’ मैंने कहा, ‘हां, मैं बस तुमसे मिलना चाहता था। मैं तुम्हें देखना चाहता था’।
उसी साक्षात्कार में अभिनेता ने साझा किया कि वह एक बार भारी बारिश में मुंबई हवाई अड्डे से अंधेरी तक भागे क्योंकि, वहां ट्रैफिक था और वह नहीं चाहते थे कि पत्रलेखा इंतजार करें। अभिनेता ने कहा, मुझे लोगों को अपने लिए इंतजार करवाते देखना पसंद नहीं है। उस दिन बारिश हो रही थी और बहुत सारे ट्रैफिक जाम थे। मैं लगभग वहां से यहां तक भागा।’ बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर, 2021 को शादी कर ली।
वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव को हाल ही में ‘स्त्री 2’ में देखा गया। फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और प्रशंसकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। राजकुमार अपनी आगामी फिल्म मालिक की तैयारी में जुटे हैं।
Courtsy amarujala.com