Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeEntertainmentRani Mukherjee: बॉलीवुड से पहले इन फिल्मों में भी रानी ने किया...

Rani Mukherjee: बॉलीवुड से पहले इन फिल्मों में भी रानी ने किया था काम, अभिनेत्री बनने का नहीं था कोई इरादा

रानी मुखर्जी इंडस्ट्री सबसे चर्चित और मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने न सिर्फ बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया, बल्कि अकेले अपने दम पर मर्दानी, ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ जैसी कई बेहतरीन हिट फिल्म भी दी। रानी ने अपने अभिनय और खूबसूरती से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई और शोहरत की बुलंदियों को भी छूआ। आज रानी अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए, आपको अभिनेत्री के करियर और फिल्मी सफर के बारे में बताते हैं।

Rani Mukherjee birthday mardaani Actress did not want to work in films know About her this interesting story

रानी का जन्म साल 1978 में आज ही के दिन कोलकाता में हुआ था। रानी खुद एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने निर्देशक रहे। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद रानी के लिए यह सफर आसान नहीं था। रानी हिंदी सिनेमा से पहले बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ में अभिनय किया था।
Rani Mukherjee birthday mardaani Actress did not want to work in films know About her this interesting story

एक साक्षात्कार में रानी खुलासा किया था कि वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं। जब उन्होंने पहली फिल्म में काम किया था तब घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। रानी ने बताया था, ‘जिस वक्त मुझे पहली फिल्म का ऑफर आया था, तब मेरी मां ने मुझसे कहा इसे ट्राई करो। अगर चीजें सही नहीं रही तो वापस से पढ़ाई पर ध्यान देना। परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए मैंने फिल्मों में काम किया। हालांकि, बाद में मुझे ये चीज अच्छी लगने लगी’।
Rani Mukherjee birthday mardaani Actress did not want to work in films know About her this interesting story

रानी ने साल 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय खूब पसंद किया गया। फिल्मों में आने से पहले रानी वकील या फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
Rani Mukherjee birthday mardaani Actress did not want to work in films know About her this interesting story

अपने किरदार के लिए रानी ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद रानी एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं। आमिर खान के साथ उन्हें बड़े बजट की फिल्म गुलाम मिली तो वहीं, शाहरुख खान और काजोल के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में उनके किरदार को कोई कैसे भूल सकता है। इसके बाद ‘ब्लैक’, ‘वीर जारा’, ‘पहेली’ रानी के करियर की बेहतरीन और चर्चित फिल्मों में से एक है। रानी ने अपने करियर में सात फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कार जीते हैं। अब फिर से रानी अभिनय में सक्रिय हैं।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments