रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अन्शू पाण्डेय की अध्यक्षता में, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के संकल्प सभागार में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय)/प्रयागराज श्री कृष्ण शुक्ला एवं परिचालन विभाग के अन्य अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया गया जिसमें ऑनलाईन माध्यम से रेलवे बोर्ड के ED/Signal, ED/Planning, ED/CE/Planning, DEAN/IRTIM, GM/CRIS, Sr.DOM/BPL, Dy.CTM/TDL, DOM/GMC, ATM/TDL, Chief Controller/TDL, PRYJ एवं मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक तथा यातायात निरीक्षक शामिल हुये। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से यार्ड की मोबिलिटी को कैसे बढ़ाया जाये एवं इसको मापने के लिये क्या पैरामीटर होना चाहिए, जिससे मंडल की मोबिलिटी में सुधार हो सके। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक / भोपाल द्वारा अमृत यार्ड जो एक मॉडल के रूप में तैयार किया गया है, वह सराहनीय है वैसा ही भारतीय रेल के अन्य यार्डों को भी तैयार करने के सम्बंध में चर्चा की गयी।
इसके पश्चात् ट्रेन संचालन में कन्ट्रोलरों एवं स्टेशन मास्टरों की भूमिका और उनकी कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा हुयी तथा भारतीय रेल में चल रहे COA सिस्टम, CTC सिस्टम तथा EDFC/WDFC में कार्यरत TMS सिस्टम पर भी चर्चा हुयी। इसके साथ ही उपरोक्त प्रणालियों में कौन सी प्रणाली वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुये अपनायी जानी चाहिए, गाड़ियों के संचालन में योजना बनाने, वर्त्तमान कार्यशैली को सुगम बनाने के सम्बंध में मंथन किया गया, जिससे संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ियों का संचालन किया जा सके।
Anveshi India Bureau