मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था एवं स्वीप प्रयागराज ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। सोमवार को झूँसी स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल में छात्र- छात्राओं एवं स्कूली शिक्षकों के बीच मतदाता जागरूकता को लेकर संगोष्ठी और उसके बाद शपथ ग्रहण का आयोजन किया। गया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिला निर्वाचन टीम से पी एन सिंह सहायक नोडल अधिकारी स्वीप व एल बी मौर्या सह जिला विद्यालय निरीक्षक व स्वीप नगर प्रभारी अनुपम परिहार ने कहा कि प्रयागराज में आमतौर पर मतदान का प्रतिशत संतोषजनक नहीं देखा जाता जो चिंतनीय विषय है। इसके लिए लगातार सामाजिक संस्था मदद फाउंडेशन के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। मदद फाउंडेशन के संस्थापक मंगला तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था का ये भरसक प्रयास है की लोकतंत्र के इस त्योहार में लोगों की पूरी भागीदारी हो और प्रयागराज की कम मतदान की छवि टूटे। आने वाले दिनों में जागरूकता कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे। इस अवसर पर मदद फाउंडेशन की टीम से संस्थापक एवं अध्यक्ष मंगल प्रसाद तिवारी, प्रभारी बुंदेलखंड एवं जिला अध्यक्ष चित्रकूट विवेक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्लेष दुबे, जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज अजय सिंह, संतोष शुक्ल, यश शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय मूछ नर्तक दुकान जी, स्वीप टीम से डॉ. राकेश पांडेय, इरशाद अहमद, अरविंद गौतम व मुकेश सिंह सहित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के डॉयरेक्टर एस के तिवारी एवम प्रिंसिपल आदि उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau