प्रयागराज। पूर्व सांसद मौलाना उबैद उल्ला खां आज़मी शुक्रवार रात ज़मीर नगर स्थित पूर्व अपर महाधिवक्ता कमरुल हसन सिद्दीकी सीनियर एडवोकेट हाईकोर्ट के आवास पर ताजियत के लिए (शोक संवेदना) पहुंचे। उन्होंने परिवार के सभी लोगों को ढांढस बंधाया और और कमरुल हसन की मरहूमा अहलिया के लिए दुआ-ए मगफिरत किया। कहा इस मुश्किल वक्त में अल्लाह आप लोगों को सब्र दे।इस मौके पर बड़ी तदाद मे लोग दुआ में शामिल रहे।
Anveshi India Bureau