आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी गंगा पार के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने बालसन चौराहे स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मूर्ति परिसर में इकट्ठा हुए हाथों में बैनर लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद सोनिया गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी जिंदाबाद मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है का नारा बुलंद करते हुए हाथों में मिठाई का डब्बा लेकर मिष्ठान वितरण इस खुशी इस मौके पर किया कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आने वाले 10 विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सारी सीटों पर विजय प्राप्त करेगी उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी और देश के जननायक आदरणीय राहुल गांधी के अथक परिश्रम और जनता का दुख दर्द बांटने और उनसे संवाद कर उनके समस्याओं उनके मुद्दे को उठाने उनके साथ कदम से कदम ताल मिलाकर चलने को लेकर कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन पर विश्वास व्यक्त किया है जहां एक और महंगाई के कारण जनजीवन त्रस्त है डीजल पेट्रोल से किसान और जनता त्रस्त है कॉपी पेंसिल की महंगाई से विद्यार्थी महंगी फीस से उनका परिवार परेशान है वहीं नौजवानों का भविष्य अंधकार में है उत्तर प्रदेश और देश में आयोजित गुजरात मंडली द्वारा जो परीक्षाएं संचालित हो रही हैं परीक्षाओं की गोपनीयता भंग हो रही है और पहली बार देश की आजादी के उपरांत पेपर लीक हो रहे हैं पेपर आउट करके अपने चाहतों को क्वालीफाई कराया जा रहा है भारी धनउगाही की जा रही है सारा काम मोदी सरकार की छत्रछाया में हो रहा है तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी परीक्षा की सुचिता भंग हो गई है इलाहाबाद विश्वविद्यालय से लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय में पढ़ाई लिखाई तक पड़ी है नौजवान यह बखूबी देख रहा है और कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं यही कारण है कि धर्म की राजनीति पर जनता की समस्या वाले मुद्दे हावी हो है अयोध्या प्रयागराज चित्रकूट नासिक अब केदारनाथ की सीट भी बीजेपी हार गई और बेईमानों से भगवान भी रुष्ट हो गए तिवारी ने उपचुनाव में भारी जीत का सारा श्रेय इंडिया गठबंधन और उनको नेताओं को दिया तथा जनता का धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक विजय प्रकाश सुधाकर तिवारी मुकुंद तिवारी सुरेश चंद यादव फूज्जैल हाशमी किशोर हरकेश तिवारी हबीब अहमद महेंद्र प्रताप सिंह विजय यादव दिनेश सोनी राकेश पटेल मनोज पासी मोहम्मद शाहनवाज दिनेश यादव कैफ वारसी सतीश चंद्र कौशिक ओमप्रकाश बिंद लाल सिंह गिरधारी लाल छोटे लाल पटेल बंसी पासी भानु कुशवाहा डॉ मनोज पाल शिव प्रकाश मौर्य विक्रम सिंह राजेश पटेल रामनरेश विश्वकर्मा दर्जनों लोग शामिल।
Anveshi India Bureau