सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी ने आज तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के दौरान प्रयागराज शहर के तीनों केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल संचालित हो रही थी। सचिव ने बताया कि परीक्षा केंद्र जगत तारन गर्ल्स इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज एवं सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज में निरीक्षण किया । उक्त केंद्र में से परीक्षा संबंधित किसी प्रकार की अनियमित की शिकायत नहीं आई। सभी केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल कुशल संपन्न हुई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को खत्म हो जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के 253 केन्द्रो पर संचालित हो रही है।
Anveshi India Bureau