उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय सूबेदारगंज में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने सेल्फी खिंचवाकर हर घर तिरंगा अभियान में सहभाग के लिए रेल कर्मियों और उनके परिवारजनों को प्रोत्साहित किया। इस सेल्फी कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्ष और अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि, झंडे के साथ हमारा संबंध सदैव व्यमक्तिगत की बजाए औपचारिक और संस्था्गत रूप में अधिक रहा है। एक राष्ट्र के रूप में झंडे को सामूहिक रूप से घर पर लाना न केवल तिरंगे के साथ हमारे व्यथक्तिगत संबंध का प्रतीक है बल्कि यह राष्ट्रम निर्माण में हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्ट्री्य झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।
ज्ञात हो कि, “हर घर तिरंगा” अभियान का तीसरा संस्करण 9 से 15 अगस्त, 2024 तक स्वतंत्रता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में मनाया जा रहा है । यह वर्ष 2022 में आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शुरू किया गया और इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करके नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करना है ।
सभी रेल कर्मचारी भी अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक कर इसे संबंधित पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं।
Anveshi India Bureau