प्रयागराज /परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंर्तगत (02 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक) ई रिक्शा चालकों के साथ यातायात जागरूकता संबधी एक बैठक टैक्सी टैंपो यूनियन उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी के उपस्थिति में की गई ,बैठक में पीटीओ रणवीर सिंह चौहान द्वार चालकों को बताया गया की वो अपना ई रिक्शा निर्धारित लेन में ही चलाएं और शहर के प्रमुख चौराहों से उचित दूरी पर ही खड़ी करके सवारी को उतारें चढ़ाएं जिससे चौराहे पर जाम की स्थिति न बनने पाए। पीटीओ श्री राम सागर ने बताया की सभी चालक अपने रिक्शा में दाएं तरफ से सवारी को न उतारें बल्कि उस तरफ बंद करा दें।क्योंकि दाएं बाएं दोनो तरफ से उतरते चढ़ते समय दूसरे तरफ से आ रही गाड़ी से हादसे होने की संभावना रहती है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पाण्डेय ने बताया की सभी चालक अपने अपने गाड़ी में एच एस आर पी नम्बर प्लेट जरूर लगवाएं, और सड़क पर लेन बनाकर ही चलने की आदत डालें नो पार्किंग में ना खड़ी करें अपने वाहन को फिट रखें ज्यादातर ई रिक्शा में लाइट नही जलती,ब्रेक नही लगता , दाए बाए बिना देखे मोड़ देना,पर गलत लेन में चलाने से सड़क हादसे हो रहें हैं कोई भी चालक अपने नाबालिग बच्चो से वाहन ना चलवाएं अन्यथा चालान कर सीज करने की कार्यवाही की जाएगी,अभी चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लें यह सभी सुधार महाकुम्भ 2025 से पहले हो जाएं मेले में आए हुए श्रद्वालुओं से विनम्रता से बात करें। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी ने परिवहन विभाग को भरोसा दिलाया कि कुम्भ मेला से पहले सभी चालकों में यातायात के नियमों के प्रति पालन करना सुनिश्वित करेंगे। बैठक में यूनियन के सदस्य बब्लू सहित 50 ई रिक्शा चालक सामिल हुए ,साथ ही साथ यातायात टीम से रजित कुमार,सतेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau