फिल्म साहिब बीबी और गुलाम एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। पीवीआर-आईनॉक्स अपने द नॉस्टेलजिक शो के तहत 19 से 25 जुलाई तक देशभर में 40 से अधिक पीवीआर और आईनॉक्स स्क्रीन पर इस प्रतिष्ठित फिल्म को प्रदर्शित करेगा।
फिल्म साहिब बीबी और गुलाम को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में शामिल किया जाता है। अबरार अलवी के निर्देशन में बनी साल 1962 की इस फिल्म का निर्माण गुरु दत्त ने किया था। साथ ही, वह फिल्म के मुख्य अभिनेता भी थे। इस फिल्म में उनके अलावा मीना कुमारी, वहीदा रहमान और रहमान भी अहम भूमिकाओं में थे।
कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
बिमल मित्रा के बंगाली उपन्यास पर आधारित इस फिल्म को अब दोबारा बड़े पर्दे पर लोगों के सामने पेश करने की तैयारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक पीवीआर-आईनॉक्स अपने द नॉस्टेलजिक शो के तहत 19 से 25 जुलाई तक देशभर में 40 से अधिक पीवीआर और आईनॉक्स स्क्रीन पर इस प्रतिष्ठित फिल्म को प्रदर्शित करेगा।
इन सितारों ने दिखाई शानदार अदाकारी
बता दें कि द नॉस्टेलजिक शो का मुख्य उद्देश्य भारतीय सिनेमाई इतिहास को जीवंत करना है। इससे दर्शकों को बड़े पर्दे पर महान फिल्मों से फिर से जुड़ने का मौका मिलता है। 1962 में रिलीज हुई साहिब बीबी और गुलाम में गुरु दत्त, मीना कुमारी और वहीदा रहमान की शानदार अदाकारी के लिए आज भी याद की जाती है। यह फिल्म प्यार, वफादारी और सामाजिक पतन की एक गहरी कहानी बयां करती है।
फिल्म ने जीते थे कई पुरस्कार
फिल्म का संगीत हेमंत कुमार ने तैयार किया था। वहीं, शकील बदायूंनी फिल्म के गीतकार थे। बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद इस फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। इस फिल्म ने कुल चार फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी शामिल था।
Courtsy amarujala.com