Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomePrayagrajसंयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-63 में फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन

संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-63 में फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन

15 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० प्रयागराज द्वारा सेंट जोन्स एकेडमी, रामपुर, करछना में संचालित सी०ए०टी०सी०-63 में शिविर के तीसरे दिन फायरिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अर्न्तगत अयोध्या ,फैजाबाद ,कौशाम्बी,प्रयागराज,से 530 बच्चों ने भाग लिया जिसमे 398 लडके 132 लडकिया सामिल हुऐ107 ने फायरिंग किया एन०सी०सी० अधिकारियों गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षक, पी०आई० स्टाफ एवं ब्वायज एवं गर्ल्स कैडेटों ने फायरिंग में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रमुख रूप से मेजर राजेश कुमार तिवारी, ले० बालेन्द्र कुमार, मिश्रा, ले० अभिजीत, चीफ आफिसर उपेन्द्र नाथ सिंह, चीफ आफिसर सेवालाल, एवं थर्ड आफिसर सरफराज अहमद, एवं जीसीआई वर्षा केशरवानी, नायब सुबेदार मनोज कुमार, नायब सुबेदार सुरेश कुमार, बीएचएम योगेश कुमार, सीएचएम प्रत्युश कुमार, हवलदार विरेन्द्र, हवलदार पुष्पेन्द्र सिंह, हवलदार किरण राय, हवलदार श्यामवीर सिंह शामिल रहे। इसके साथ ही 107 ब्वायज एवं गर्ल्स कैडेटों ने भी प्रतिमाग किया। इस दौरान कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल पीएस महापात्रा एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट ले० कर्नल आर प्रसाद उपस्थित रहें।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments