प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सिविल लाइन चौराहे पर हाथों में सूक्ति वाक्य लिखे प्ले कार्ड लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल,राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई देेते हुए एक दूसरे को मिष्ठान खिला कर जश्न मनाया।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि सभी लोग 9 जून को अपने घरों में दीपमालाओं, दिया-दियाली से दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाएं,नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे,यह पीएम मोदी का लगातार तीसरा कार्यकाल होगा इस ऐतिहासिक खुशी के मौके पर सभी लोग अपने आस-पास मिष्ठान, वृक्षारोपण,जरूरतमंद व अस्पताल में अस्वस्थ मरीज को फल वितरित करें जिससे वह भी खुशियां मना सके।
इस अवसर पर एजाजुद्दीन,मो जुबेर, मो अबरार अहमद,दीपक,राहुल, गौरव मिश्र,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे
Anveshi India Bureau