उत्तर मध्य रेलवे, कार्मिक विभाग,मुख्यालय प्रयागराज मे मई माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी उपस्थित रहे। पुरस्कार समारोह में मई माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रकोष्ठ में कार्यरत सुभाष, सामान्य सहायक, कार्मिक विभाग, प्रधान कार्यालय को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया I इनके द्वारा प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के कक्ष, प्रकोष्ठ, सभा कक्ष/पुस्तकालय एवं कोरिडोर में होने वाली प्रतिदिन की साफ-सफाई का कार्य अत्यंत प्रभावी ढंग से करवाया जाता है I इसके फलस्वरूप प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी के कक्ष, प्रकोष्ठ, सभा कक्ष/पुस्तकालय एवं कोरिडोर हर समय साफ-सुथरा रहता है I इसके अतिरिक्त इनकी भूमिका कार्मिक विभाग के सभा कक्ष में स्थापित पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों एवं खेल उपकरणों के रख-रखाव में भी अत्यंत सराहनीय है I इनके कार्यों के कारण कार्मिक विभाग की सराहना उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों तथा आगंतुकों द्वारा की जा रही है I
इसी कड़ी में मई माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार भंडार अनुभाग, कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया I इस अनुभाग के कार्यालय अधीक्षक संजीत नीरज एवं उनके सहकर्मियों को यह पुरस्कार विगत समय में बहुत ही कार्यकुशलता से साथ विभिन्न कार्य को करते हुए सभी कार्यो के उत्कृष्ठ निष्पादन हेतु प्रदान किया गया I इस अनुभाग द्वारा नान-स्टाक एवं स्टाक सामग्रियों की आपूर्ति निश्चित समय पर कराना, विभिन्न बिलों का निपटान ससमय करते हुए सम्बंधित फर्म का भुगतान भी सुनिश्चित किया गया है I इसके साथ ही व्हीकल हायरिंग के कार्य को समय समाप्त होने से पूर्व ही नया कॉन्ट्रैक्ट सुनिश्चित करना, अधिकारियों/कर्मचारियों के मांग को यथासंभव पूर्ति करना तथा PNM मीटिंग एवं विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्बंधित सामग्रियों को गुणवत्ता के साथ आपूर्ति करने का कार्य किया गया है I
कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग,मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया । इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें I
Anveshi India Bureau