अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, मुख्यालय, प्रयागराज की ओर से उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में 20 वर्ष या अधिक वर्षो से कार्यरत ऐसे ईमानदार, समर्पित और मेहनती ग्रुप-डी रेलवे कर्मचारियों, जिन्होंने अपने कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया है एवं साथ-ही-साथ समय-समय पर संगठन के कार्यो में सहयोग दिया है, ऐसे 38 कर्मचारियों को संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गोयल महोदया द्वारा व्यक्तिगत उपहार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दंत चिकित्सक डा. मंजू लता हाण्डू द्वारा मानव के मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में प्रशिक्षित किया गया, ताकि लोग अपने दांत, मसूडे़ और मुंह को स्वस्थ रख सके। इस अवसर पर डाइटिशियन विशेषज्ञ डा. अपर्णा सक्सेना द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के आहार की आदतों के बारे में शिक्षित किया गया है।
इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती नूपुर अग्रवाल, श्रीमती मीना माथुर, श्रीमती माधुरी सिंह, श्रीमती मिथलेश कुमारी, श्रीमती कल्पना अग्रवाल, श्रीमती रेणु पोनिया, श्रीमती रीता सिन्हा, श्रीमती सुप्रिया सिन्हा, श्रीमती अलका गर्ग, श्रीमती राजेनी चन्द्रायन के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें भी उपस्थित रहीं।
Anveshi India Bureau