प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में सीनियर सिटीजंस काउंसिल’ और ‘स्वीप’ के संयुक्त तत्त्वावधान में स्थानीय रामा कॉन्टिनेंटल होटल में मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए काउंसिल के सचिव श्री राजीव महेश्वरी ने कहा कि हम एक जागरूक नागरिक होने के कारण अपनी प्राथमिकताओं में यह तय करें कि हम 25 मई को अनिवार्य रूप से वोट करेंगे और दूसरों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसी क्रम में सीनियर उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति राजेश कुमार (अवकाश प्राप्त) ने कहा कि हमें अनिवार्य रूप से वोट करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने ज़िला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया कि मतदाता पर्चियां समय से मिल जाए ताकि लोग अपने बूथ आदि पर पहुंच जाए और वोट कर सकें।स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज श्री पी. एन. सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम है हम सभी का सामूहिक प्रयास किया होना चाहिए कि यह प्रतिशत बढ़ जाए। उन्होंने लोगों को विभिन्न ऐप को डाउनलोड करने और उनके प्रयोग के बारे में भी बताया। बहुत से सीनियर सिटीजंस ने अपनी समस्याओं को सभागार में श्री सिंह के सामने रखा जिसका निवारण किया गया और बहुत से लोगों के मोबाइल नंबर और पता नोट किया गया तथा उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्याओं का जल्दी ही समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री नरेश राय ने किया।
इस अवसर पर स्वीप के अनुपम परिहार, शेषनाथ सिंह, इरशाद अहमद,अरविंद गौतम, मुकेश सिंह, आलोक विश्वकर्मा इत्यादि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में करीब 300 सीनियर सिटीजंस ने सहभागिता की।
Anveshi India Bureau