प्रयागराज। शम्भुनाथ इंस्टीट्यूशंस में यूरेका 2024 के तीसरे दिन शनिवार को पुरा छात्रों के लिये नास्टैल्जिया एलुमनाई मीट कार्यक्रम नर्सिंग सभागार में आयोजित हुआ। सभी विभागों से आये हुए पुरा छात्रों ने अपने कॉर्पोरेट अनुभव को बताया।
शाम को मशहूर युवा गायक अंकित तिवारी ने अपने गानों से सभी दर्शकों को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया। संस्था के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार और सचिव के के तिवारी ने दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पीएसी के कमांडेंट प्रताप गोपेन्द्र ,आर.प्रसाद लेफ्टटीनेट कर्नल एनसीसी,सभी संस्थाओं के निदेशक , प्रिंसिपल , विभागाध्यक्ष , फेकल्टीज, स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें डॉ. मलय तिवारी,डॉ.अन्शुमान श्रीवास्तव,डॉ.मनोज मिश्रा,डॉ.रजनी त्रिपाठी,डॉ.जी.पी.मिश्रा,डॉ.श्वेता रानी सी एम्,डॉ. आर.के. तिवारी अभिषेक शुक्ला,प्रो.जे.पी.मिश्रा,डॉ.कृतिका सिंह,प्रो. आशुतोष पांडेय,विकाश गुप्ता,कुलदीप कुमार सिंह,नीरज कुमार सिंह,सौरभ कुमार त्रिपाठी,प्रो. पंकज तिवारी,के पी तिवारी,कल्चरल कमिटी से प्रशांत अवस्थी, नमीर-अल-हसन,विकाश गुप्ता,रोहित प्रसाद,विपिन शुक्ला,प्रज्ञा सिंह,गौरव सिंह, कुलदीप सिंह,निमेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार सिन्हा, साक्षी छाबरा,तरु तिवारी,अभिषेक मिश्रा, सत्यम शुक्ला,ओ. पी. गर्ग, डॉ.सन्दर्भ शुक्ला,गौरव सिंह,सौरभ मिश्रा,ज्ञानेश कुमार,प्रशांत श्रीवास्तव,प्रवीन त्रिपाठी,आशीष यादव,बेबी जयसवाल, डॉ.नितिन द्विवेदी,प्रतीक कुमार सिंह ,कुमकुम शुक्ला, शिल्पी बनर्जी और सुची श्रीवास्तव आदि शामिल हैं |
Anveshi India Bureau