Tuesday, October 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajशिवभक्तों के लिए खुशखबरी: काशी महाकाल एक्सप्रेस में आम यात्री कर सकेंगे...

शिवभक्तों के लिए खुशखबरी: काशी महाकाल एक्सप्रेस में आम यात्री कर सकेंगे सफर, जोड़े जाएंगे जनरल कोच

प्रयागराज में महाकाल नगरी जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस में अब जनरल श्रेणी के भी कोच जोड़े जा रहे हैं। पहली बार ट्रेन में चार जनरल कोच लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक रविवार को प्रयागराज से काशी महाकाल गुजरती है।

महाकाल की नगरी उज्जैन को जाने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस में अब आम मुसाफिर भी आसानी से सफर कर सकेंगे। रेलवे द्वारा पहली बार काशी महाकाल एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी के चार कोच लगाए जा रहे हैं। काशी महाकाल एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को वाराणसी से चलकर प्रयागराज, कानपुर झांसी होते हुए उज्जैन होकर इंदौर तक जाती है।

काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन पहले आईआरसीटीसी द्वारा ही किया जाता था, लेकिन बाद में यह ट्रेन आईआरसीटीसी ने जोनल रेलवे को ही दे दी। इस ट्रेन में जनरल कोच न होने सी वजह से आम यात्रियों को काफी दिक्कत होती थी। इसमें केवल स्लीपर, थर्ड एसी और एसी 2 कोच में आरक्षण करके सफर किया जा सकता था।

अभी हाल ही में रेलवे ने अपनी सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने की बात कही थी। अब इसकी शुरुआत काशी महाकाल एक्सप्रेस से होने जा रही है। बता दें काशी महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन प्रतीक मंगलवार और बृहस्पतिवार को वाराणसी से लखनऊ होकर इंदौर जाती है। जबकि रविवार को यह ट्रेन प्रयागराज के रास्ते इंदौर के लिए प्रस्थान करती है।

फिलहाल, मंगलवार को वाराणसी से लखनऊ होकर ट्रेन की रवानगी होनी है तो उसमें चार जनरल श्रेणी के कोच पहली बार लगाए जाएंगे। रविवार 30 जून को यही ट्रेन प्रयागराज के रास्ते जाएगी तो उसमें चार जनरल कोच यात्रियों को उपलब्ध होंगे।

वाराणसी से प्रयागराज होकर जाने वाली काशी महाकाल का नंबर 20415 है जबकि लखनऊ होकर जाने वाली ट्रेन का नंबर 20413 है। अभी तक इसमें कुल 16 कोच रेलवे द्वारा लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इसमें कुल कोच की संख्या 20 हो जाएगी।

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments