श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री खाटू श्याम प्रभु फाल्गुनोत्सव में हजारों की संख्या में श्री श्याम भक्तों ने निशान नगर भ्रमण यात्रा में श्री राजर्षि मण्डपम् सम्मेलन मार्ग से यात्रा प्रारम्भ करके मानसरोवर चौराहा, अग्रसेन चौराहा, घंटाघर से हीवेट रोड साउथ मलाका होते हुये झूमते नाचते गाजे बाजे के साथ श्री खाटू श्याम मंदिर पथरचट्टी रामलीला प्रांगण में निशान अर्पित किये।
सायंकाल भजन संध्या में कानपुर के भजन गायक सुरजीत सिंह ‘अलबेला’ के गाये भजनों “प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश, कलियुग के राजा खाटू नरेश” एवम् “दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से” का भक्तों ने भरपूर लुत्फ उठाया। बरेली की विख्यात गायिका अंजली द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत “आये हैं यहाँ पर जितने जीवन हार कर, जीवन सुधार दिया श्याम ने निहार कर” ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, प्रयागराज की रोमा निषाद की प्रस्तुति “दानी हो कर क्यूं चूप बैठा है” तथा खाटू में होली की धमाल के मारो पिचकारी भर-भर के” का भक्तों ने भरपूर आनन्द लिया। इस महोत्सव में श्री खाटू श्याम मंदिर भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों की प्रभुप्रिय माखन मिश्री एवं छप्पन भोग का वितरण किया, रंग भरी एकादशी में श्री श्याम रसोई में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
Anveshi India Bureau