भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज कार्यालय पर पूर्व महापौर, पूर्व सांसद तथा कुशल उद्यमी रहे स्वर्गीय श्री श्यामाचरण गुप्ता की पुण्य तिथि भाजपा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मन्त्री डाक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि उनके साथ हम सभी का पारिवारिक सम्बन्ध रहा है।
चाहे रामजन्म भूमि सम्बन्धी आन्दोलन में अयोध्या जा रहे कारसेवकों को रुकने खाने पीने की व्यवस्था या किराया आदि के लिए पैसा देने तक का उन्होने काम किया सच कहा जाए तो वह राष्ट्रवाद के प्रबल समर्थक रहे।
स्वर्गीय सांसद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विशिष्ट अतिथि काशी प्रान्त भाजपा उपाध्यक्ष श्री अवधेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण हो या शहर का कोई भी व्यक्ति जिसे किसी भी प्रकार की आवश्यकता हुई उसे विश्वास था कि हमारी समस्या का समाधान यहीं होगा और सांसद जी उसकी हरसम्भव सहायता करते रहे।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जब वह महापौर रहे उसके बाद जब वह सांसद चुने गए कार्यकर्ता और आम नागरिक के लिए उन्होने अपने घर के दरवाजे सदैव खुले रखे तथा समस्याओं का समाधान करने में कभी पीछे नहीं रहे।
इस अवसर पर स्वर्गीय श्यामाचरण गुप्ता के सुपुत्र श्री विदुप अग्रहरि ने कहा कि मुझे मेरे पिता ने गरीब व पीड़ित की सेवा करने से पीछे मत रहना जिनके आशीर्वाद से मैं भी उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहा हूँ 25000 लोगों को रोजगार दिया है हमारा लक्ष्य 75000 लोगों को रोजगार दे।
उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिया कि मैं सदैव आपके बीच रहते हुए अपने पिता के आदर्शों के अनुरूप काम करता रहूंगा।
कार्यक्रम संयोजक श्री विजय गुप्ता ने स्वर्गीय सांसद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेताओं और समाजसेवियों के लिए वह प्रेरणा स्रोत रहे हैं
श्रद्धांजलि सभा मे मुख्य रूप से सर्वश्री सतीश अग्रवाल गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा पांडेय प्रमोद गुप्ता राकेश सिंह सरोज गुप्ता संतोष जैन अशोक गुप्ता सुधाकर पांडेय राजेश गौडआरती केसरवानी रानी केसरवानी विजय श्रीवास्तव अश्वनी पटेल सोनी गुप्ता विश्वनाथ प्रताप सिंह रोहित जायसवाल जय श्री गुप्ता उज्जवल जैन रेखा गुप्ता राहुल अग्रवाल आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Anveshi India Bureau