73 लोगों को स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन लगाई गई। जिसमें 69 लोगों की जान बचाई गई, बाकी चार को स्वरूप रानी के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य पांच मरीजों का कोई रिकाॅर्ड नहीं है
बारिश के महीने में हर वर्ष की तरह इस साल भी सर्पदंश के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें सिर्फ जुलाई महीने में करैत, कोबरा व नाग जैसे खतरनाक सांपों ने 78 लोगों को अपना शिकार बनाया। वहीं, 73 लोगों को स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन लगाई गई। जिसमें 69 लोगों की जान बचाई गई, बाकी चार को स्वरूप रानी के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य पांच मरीजों का कोई रिकाॅर्ड नहीं है।
पिछले साल जुलाई में 79 लोग सर्पदंश का शिकार हुए थे। जिसमें 67 लोगों को समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन देकर ठीक किया गया था, बाकी 12 मरीज रेफर हुए थे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, स्वरूप रानी अस्पताल व तेज बहादुस सप्रू अस्पताल में लगभग तीन हजार स्नैक एंटी वेनम की वायल रखवाई गई है।
एक साल में आए 403 मामले
जुलाई-2023 से जुलाई-2024 तक सर्पदंश के कुल 481 मामले सामने आए हैं। जिसमें 297 लोगों की जान समय रहते स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन की डोज देकर बचाई जा सकी है।
सांप काटने पर क्या करें
Courtsy amarujala.com