Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajSnake Bite : जुलाई में 78 लोग सर्पदंश का शिकार, एक की...

Snake Bite : जुलाई में 78 लोग सर्पदंश का शिकार, एक की मौत, 73 लोगों को लगी एंटी वेनम, 69 हुए ठीक

73 लोगों को स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन लगाई गई। जिसमें 69 लोगों की जान बचाई गई, बाकी चार को स्वरूप रानी के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य पांच मरीजों का कोई रिकाॅर्ड नहीं है

बारिश के महीने में हर वर्ष की तरह इस साल भी सर्पदंश के मामले देखने को मिल रहे हैं। जिसमें सिर्फ जुलाई महीने में करैत, कोबरा व नाग जैसे खतरनाक सांपों ने 78 लोगों को अपना शिकार बनाया। वहीं, 73 लोगों को स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन लगाई गई। जिसमें 69 लोगों की जान बचाई गई, बाकी चार को स्वरूप रानी के लिए रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। अन्य पांच मरीजों का कोई रिकाॅर्ड नहीं है।

पिछले साल जुलाई में 79 लोग सर्पदंश का शिकार हुए थे। जिसमें 67 लोगों को समय पर एंटी वेनम इंजेक्शन देकर ठीक किया गया था, बाकी 12 मरीज रेफर हुए थे। जिला स्वास्थ्य विभाग ने मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, स्वरूप रानी अस्पताल व तेज बहादुस सप्रू अस्पताल में लगभग तीन हजार स्नैक एंटी वेनम की वायल रखवाई गई है।

एक साल में आए 403 मामले

जुलाई-2023 से जुलाई-2024 तक सर्पदंश के कुल 481 मामले सामने आए हैं। जिसमें 297 लोगों की जान समय रहते स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन की डोज देकर बचाई जा सकी है।

सांप काटने पर क्या करें

1. सांप काटने पर तुरंत मरीज को अस्पताल ले जाएं।

2. काटने वाले स्थान को बिलकुल न हिलाएं।

3. खून अगर निकल रहा है, तो निकलने दें।

4. पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रखें।

5. घाव को ढीली और साफ पट्टी से ढकें।

6. सांप के काटने के समय का जरूर ध्यान रखें।

कितनी देर में लग जाए एंटी वेनम इंजेक्शन

कोबरा व करैत जैसे जहरीले सांप काटने की स्थिति में स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन 40 से 45 मिनट में लग जाना चाहिए। ऐसे में बिना देर किए पीड़ित को इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल ले जाएं।

सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सरकारी अस्पतालों में स्नैक एंटी वेनम की वायल पर्याप्त मात्रा में रखी गई है। अगर समय रहते सर्पदंश के शिकार व्यक्ति को स्नैक एंटी वेनम इंजेक्शन लगाई जाए, तो जान बचाई जा सकती है। – डॉ. वरूण क्वात्रा, एसीएमओ

 

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments