सीजीएल के 17,727 पदों पर भर्ती के लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। इस भर्ती के लिए देशभर से करीब 30 लाख युवाओं ने आवेदन किया है।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) भर्ती- 2024 की टियर- 1 परीक्षा का प्रवेश पत्र कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) मध्य क्षेत्र प्रयागराज की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसके लिंक से परीक्षा केंद्र का शहर और अपनी पाली देख सकते हैं, जबकि परीक्षा के चार दिन पहले वह प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए यूपी और बिहार के 19 शहरों में 89 केंद्र बनाए गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के करीब महीने भर के भीतर एसएससी मध्य क्षेत्र से प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इसकी ऑनलाइन परीक्षा नाै, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 23, 24, 25 और 26 सितंबर को होगी। 12 दिनों तक चलने वाली परीक्षा तीन पाली में कराई जाएगी। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि सुबह नाै से 10, दोपहर 12:30 से 1:30 और शाम चार से पांच बजे तक होगी।
अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। इसमें 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से होगी। इसमें सफल होने वाले 2.15 घंटे की दूसरी परीक्षा देंगे। उसी के साथ ही टाइप टेस्ट भी होगा। पहले इस भर्ती में तीन परीक्षा हुआ करती थी। अब दो परीक्षा होने लगी है, इसलिए वर्षभर में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Courtsy amarujala.com