Tuesday, January 21, 2025
spot_img
HomeSportsT20 World cup : कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने...

T20 World cup : कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने पर मांजरेकर ने जताई आपत्ति, इस कारण की आलोचना

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने पहले छह ओवर में 45 रन बनाए और इस दौरान कोहली ने चार चौके जड़े। हालांकि, कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की और 14वें ओवर तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 106 रन करने में सफल रहे।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर कोहली की पारी से ज्यादा खुश नहीं दिखे और उन्होंने स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए।

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बावजूद भारत ने पहले छह ओवर में 45 रन बनाए और इस दौरान कोहली ने चार चौके जड़े। हालांकि, कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की और 14वें ओवर तक भारत का स्कोर चार विकेट पर 106 रन करने में सफल रहे। अक्षर ने भी कोहली का अच्छा साथ निभाया और 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। फिर शिवम दुबे ने भी 16 गेंद पर 27 रन बनाए।

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि कोहली की पारी धीमी थी जिस कारण भारत के इन फॉर्म मध्य क्रम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को सिर्फ दो गेंद खेलने मिली। मांजरेकर ने कहा, उस पारी के चलते हार्दिक को सिर्फ दो गेंद खेलने का मौका मिला। मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी अच्छी थी, लेकिन कोहली की उस पारी के कारण भारत संकट की स्थिति में आ गया था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मांजरेकर ने कहा कि अगर डेथ ओवरों में गेंदबाज दमदार प्रदर्शन नहीं करते तो भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला हार गया था क्योंकि हेनरिच क्लासेन के 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाने के बाद मैच का रुख 90 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में चला गया था। मांजरेकर का मानना है कि कोहली की जगह किसी गेंदबाज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार देना चाहिए था।
मांजरेकर ने कहा, भारत हार की कगार पर था और दक्षिण अफ्रीका के जीतने की उम्मीद 90 प्रतिशत पहुंच गई थी। कोहली ने उस मैच में 128 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मेरे लिए गेंदबाज प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के लिए उपयुक्त विकल्प होता क्योंकि इन्होंने ही भारत के पक्ष में मैच को बदला और टीम को जीत दिलाई।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments