सुपरहिट वेब सीरीज ‘जुबली’ के रचयिताओं में से एक सौमिक सेन की मां का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह अपने परिवार के साथ कोलकाता से भुवनेश्वर छुट्टियां मनाने निकली थीं। सुबह पांच बजे के करीब रेलगाड़ी में ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। मां के निधन की सूचना मिलते ही निर्देशक सौमिक सेन मुंबई से भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। अभी हाल ही में सौमिक ने 12 मई को अपने मां के जन्मदिन पर उनकी तमाम मुस्कुराती तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पेज पर साझी की थीं। सौमिक सेन ने माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत चर्चित फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का भी निर्देशन किया है।
Courtsyamarujala.com